राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर परिवहन संघ ने दो दिनों से किया जा रहा चक्काजाम जिला प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद समाप्त कर दिया. जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने प्रदर्शनकारियों के साथ चर्चा के बाद 15 दिन के अंदर इस सुलझाने का आश्वासन दिया.

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर भानुप्रतापपुर परिवहन संघ ने सभी मार्गों पर खड़े अपने ट्रकों को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है, और 2 मार्गों पर आवागमन भी चालू हो गया है. धीरे-धीरे सभी ट्रकों को हटा लिया जाएगा, लेकिन आवागमन सुचारू होने में लगभग 8 से 10 घंटे लगेगा. आवागमन बहाल करने ट्रैफिक पुलिस के साथ अन्य पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया है.

बता दें कि मोनेट इस्पात से 25 प्रतिशत लौह अयस्त परिवहन कार्य को की मांग करते हुए परिवहन संघ भानुप्रतापपुर ने चक्काजाम किया था. लगभग 32 घंटे तक चले चक्काजाम से भानुप्रतापपुर क्षेत्र का व्यापार एवं आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था.

इसे भी पढ़ें : 19 मई का राशिफल : इस राशि के जातकों का दोस्तों से विवाद की संभावना, मनोबल में वृद्धि और रुके हुए काम होंगे पूरे, जानिए आपकी राशि में क्या है खास…