दिल्ली। किसानों ने अपने हक के लिए मोर्चा खोल दिया है। अब किसानों का प्रदर्शन और भी ज्यादा अक्रामक होने वाला है। किसाना संगठनों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है।
किसान संगठन के नेताओं ने कहा कि आठ दिसंबर को किसान देशभर के टोल प्लाजा पर भी कब्जा कर उनका काम ठप कर देंगे। किसान नेताओं ने कहाकि अगर सरकार ने तीनों कानून वापस नहीं लिए तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे। किसान नेताओं ने साझा बयान में कहाकि हमने बैठक में आठ दिसंबर को भारत बंद करने का फैसला किया है, जिस दौरान हम सभी टोल प्लाजा पर भी कब्जा करेंगे।
किसान नेताओं ने कहा कि हम दिल्ली की सभी सड़कें अवरुद्ध करेंगे। गौरतलब है कि किसान नेताओं और सरकार के बीच गुरुवार को हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार के कृषि संबंधी कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था खत्म हो जाएगी और किसानों को बड़े औद्योगिक घरानों की दया पर छोड़ दिया जाएगा।