दिल्ली। दलित हितों के लिए काम करने का दावा करने वाली विवादित संस्था भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज भारत बंद का आह्वाहन किया है। इस बंद को कई विपक्षी दलों ने भी अपना समर्थन दिया है।
दरअसल, हाल ही में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी के मुखिया ने देशभर में भारत बंद का आह्वाहन किया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में  कहा था कि सरकारी नौकरी और प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार बाध्य नहीं है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है और राज्य सरकार को इसके लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला दलितों के स्वघोषित नेता चंद्रशेखर को काफी अखरा और भीम आर्मी के मुखिया ने आरक्षण के समर्थन में देशभर में बंद का आह्वहन किया है। देश के कई इलाकों में इस बंद को लेकर तनाव बना हुआ है। राजस्थान के कुछ इलाकों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में इस बंद के चलते माहौल काफी तनावपूर्ण है। फिलहाल किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।