नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले 40 से अधिक किसान संगठनों के निकाय संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. जिसका असर कई राज्यों में देखा जा रहा है. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा भी इससे प्रभावित हैं.

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन

 

किसानों ने दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम कर दिया है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करते हुए किसानों ने मार्ग अवरुद्ध कर दिया. किसान संगठनों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों के भारत बंद के कारण उत्तर प्रदेश से गाजीपुर सीमा की ओर यातायात बंद कर दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

https://twitter.com/dtptraffic/status/1442344939879239680

 

शंभू सीमा भी आज बंद

किसानों के विरोध के भारत बंद के आह्वान को देखते हुए शाम चार बजे तक शंभू सीमा (पंजाब-हरियाणा सीमा) को बंद कर दिया गया है.

किसानों का आज भारत बंद, दिल्ली बॉर्डर और पंजाब समेत कई राज्य प्रभावित

 

दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

 

दिल्ली पुलिस ने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस लगातार चेकिंग और सर्चिंग कर रही है. बॉर्डर पर स्थित चौकियों पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले हर वाहन की पूरी जांच की जा रही है.

बैंक यूनियन भी आए साथ

 

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने भी भारत बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. एआईबीओसी ने सरकार से संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों पर उसके के साथ फिर से बातचीत शुरू करने और तीन विवादित कृषि कानूनों को रद्द करने का अनुरोध किया.

Revolutionary Changes in India’s Health Facilities: PM Launching Ayushman Bharat Digital Mission

 

बता दें कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली मे विभिन्न बॉर्डरों पर पिछले 10 महीनों से किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा राज्यों के किसान सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.