दिल्ली. ई-कॉमर्स, ऑनलाइन शॉपिग, फूड सेफ्टी एक्ट वायदा कारोबार और वॉलमर्ट द्वारा घरेलू खुदरा कंपनी फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण से नुकसान को लेकर कन्फेडरेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आज भारत बंद बुलाया गया है. इस दौरान देशभर के सभी मेडिकल स्टोर भी बंद रहेंगे.
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने एक बयान में कहा, देश के सभी व्यावसायिक बाजार बंद रहेंगे और कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं होगी. इस बंद में देश भर के सात करोड़ से अधिक छोटे कारोबारियों के हिस्सा लेने की संभावना है.
वहीं, कारोबारियों का कहना है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पिछले दरवाजे से प्रवेश देकर सरकार छोटे व्यापारियों को खत्म करना चाहती है. खुदरा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई आने से व्यापारियों और दुकानदारों का कारोबार ठप पड़ने का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा नियम वॉलमार्ट को भारत में काम करने की इजाजत नहीं देते हैं, लेकिन फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी खरीदने के बाद यह पिछले दरवाजे से बाजार में उतरने की तैयारी कर रहा है.