अमृतांशी जोशी, भोपाल। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में भड़की हिंसा के बाद आज सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। भारत बंद के आह्वान को देखते हुए प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित बड़े शहरों के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पुलिस का कड़ा पहरा है। बंद को देखते हुए एमपी पुलिस अलर्ट मोड पर है।
Read More: Agnipath Protest: ‘भारत बंद’ को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर पुलिस बल तैनात, कलेक्टर ने दिए उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
राजधानी भोपाल के पांच रेलवे स्टेशन और चार बस स्टैंड के बाहर उपद्रव को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात है। पुलिस प्रदेश की हर गतिविधयों पर नजर रखी हुई है। पुलिस का पूरा फोकस भीड़ पर है।
राजधानी के कमलापति रेलवे स्टेशन की दोनों एंट्री और बस स्टैंड पर फोर्स सुबह से ही तैनात की गई है। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान पूरे स्टेशन की लगातार निगरानी कर रहे हैं। स्टेशन की हर छोटी से बड़ी गतिविधि पर पुलिस की नजर है। जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) दल को भी स्टेशन पर खास निगरानी के लिए तैनात किया गया है।सुबह से ही पुलिस बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और कोचिंग सेंटरों पर खास नजर रखे हुई है।
अग्निपथ पर भारत बंद को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एमपी में पूरी तरह से शांति है।ईडी के थाने में जो छीछालेदर हो रही है, उसमें अपने वीर को बचाने के लिए कांग्रेस के लोगों ने अपने वीरों का सहारा लिया है। जब जब देश में कोई अच्छी चीज होती है तब तब देश में भ्रम फैलाने की स्थिति बनती है। भारतीय सेना को सशक्त और मजबूत बनाने का संकल्प था और उसी में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक