Bharat Bandh: बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर महागठबंधन ने कल बिहार बंद का आह्वान किया है। इस बंद को समर्थन देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंच रहे हैं। महागठबंधन के बिहार बंद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘कुछ संविधान विरोधी लोग आएंगे बिहार’
गिरिराज सिंह ने 9 जुलाई को राजद-कांग्रेस द्वारा ‘बिहार बंद’ के आह्वान पर कहा, कल से बिहार में कुछ संविधान विरोधी लोग आएंगे जो बिहार बंद का आह्वान कर रहे हैं। इसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम शामिल है। आधार कार्ड खुद कहता है कि वह नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं है। आज चुनाव आयोग को मैं धन्यवाद दूंगा जिसने इस प्रक्रिया की शुरूआत की है।
उन्होंने कहा कि, आवासीय प्रमाण पत्र लेने के लिए तत्काल लाखों लोगों ने आवेदन किए हैं। इसकी छानबीन की जाए। जो उचित हैं वो छूटे नहीं लेकिन रोहिंग्या या बांग्लादेशी लोग प्रमाण पत्र ना ले पाएं। विरोधी दल के लोग इस पर क्यों नहीं बोलते हैं? क्योंकि वे केवल वोट बैंक देखते हैं और चुनाव आयोग उचित भारतीय नागरिक को ही मतदान के लिए खोज रहा है।
‘राहुल और हम मिलकर करेंगे चक्का जाम’
बिहार बंद को लेकर कल सोमवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि, 9 तारीख को राहुल गांधी और हम, दोनों मिलकर चक्का जाम करेंगे। बिहार में जिस तरह से गरीबों के अधिकार, मत का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है। हम उनके हक के लिए चक्का जाम करेंगे और ट्रेड यूनियनों का भी पूरा साथ देंगे।
ये भी पढ़ें- ‘बेरोजगार ही रहेगा बिहार का युवा’, प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, बताया आयोग के गठन होने से किसे मिलेगी नौकरी
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें