Bharat Coking Coal IPO 2026: इंडिया कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का IPO आज 9 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. यह नए साल की पहली बड़ी पब्लिक पेशकश मानी जा रही है. BCCL, कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी है.

ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से करीब 50 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. कंपनी कोकिंग कोल का उत्पादन करती है, जिसकी स्टील इंडस्ट्री में काफी अहम भूमिका है.

Also Read This: ग्लोबल संकेतों का असर: हफ्ते के आखिरी दिन फिसला बाजार, जानिए गिरावट की वजह

Bharat Coking Coal IPO
Bharat Coking Coal IPO

Also Read This: Vedanta चेयरमैन अनिल अग्रवाल अपनी 75% संपत्ति दान करेंगे, बेटे के निधन के बाद लिया फैसला

प्राइस बैंड ₹21–23 तय, कोल इंडिया बेचेगी शेयर

यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसका मतलब है कि इससे मिलने वाली रकम प्रमोटर कंपनी कोल इंडिया को मिलेगी, न कि BCCL को. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 प्रति शेयर तय किया है.

निवेशक कम से कम 600 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से न्यूनतम निवेश ₹13,800 होगा. यह इश्यू 13 जनवरी तक खुला रहेगा.

Also Read This: सोने-चांदी के दामों में उछाल, जानिए दोपहर में क्यों बदला गया बाजार का मूड

IPO में कैसे करें निवेश

अगर आप PhonePe, Google Pay या Paytm का इस्तेमाल करते हैं और Zerodha या Groww जैसे ब्रोकर के साथ डीमैट अकाउंट है, तो IPO में निवेश करना आसान है. ऐप में जाकर “BCCL IPO” सर्च करें, जरूरी जानकारी भरें और UPI के जरिए पेमेंट अप्रूव करें.

शेयरों का अलॉटमेंट पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के जरिए होता है. अगर IPO ओवरसब्सक्राइब हो जाता है, तो सभी निवेशकों को शेयर मिलना जरूरी नहीं होता.

Also Read This:

सरकारी कंपनी होने के बावजूद कुछ जोखिम

यह IPO ऑफर फॉर सेल है, इसलिए निवेश की गई रकम कंपनी के विस्तार में इस्तेमाल नहीं होगी. इसके अलावा, सरकारी कंपनियों का प्रदर्शन काफी हद तक सरकारी नीतियों और ग्लोबल कोयले की कीमतों पर निर्भर करता है.

कंपनी का संचालन झरिया और रानीगंज जैसे सीमित भौगोलिक क्षेत्रों तक ही है. ऐसे में इन इलाकों में किसी भी तरह की पर्यावरणीय या नियामकीय बाधा का सीधा असर प्रोडक्शन पर पड़ सकता है.

Also Read This: Meesho Share Crash: मीशो ने डुबो दिए 40,000 करोड़, जानिए क्यों घबरा गए इनवेस्टर्स

ग्रे मार्केट में 50 प्रतिशत प्रीमियम, लिस्टिंग गेन की उम्मीद

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, BCCL के शेयर ग्रे मार्केट में ₹11–12 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. अगर यह ट्रेंड बना रहता है, तो लिस्टिंग के दिन करीब 50 प्रतिशत तक मुनाफा हो सकता है.

हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ बाजार के सेंटिमेंट को दिखाता है और इसमें तेजी से बदलाव हो सकता है. लिस्टिंग के बाद कंपनी में कोल इंडिया की हिस्सेदारी घटकर करीब 90 प्रतिशत रह जाएगी.

Also Read This: सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी भी 236 अंक लुढ़का, इन सेक्टरों में बिकवाली

लिस्टिंग गेन के लिए निवेश कर सकते हैं निवेशक

आनंद राठी रिसर्च ने इस IPO को “सब्सक्राइब” रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की मजबूत मार्केट पोजिशन और स्टील सेक्टर में इसकी जरूरत को देखते हुए लिस्टिंग पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

हालांकि लॉन्ग टर्म निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि कोकिंग कोल की कीमतें ग्लोबल मार्केट के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती हैं.

Also Read This: भारत पर 500% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप! रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत और चीन पर सीधे हमले की तैयारी, अगले हफ्ते कर सकते हैं लिमिट क्रॉस

मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और कर्ज-मुक्त बैलेंस शीट

कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस स्थिर रहा है. FY2025 में BCCL का रेवेन्यू करीब ₹13,803 करोड़ और मुनाफा ₹1,564 करोड़ रहा. कंपनी पूरी तरह कर्ज़-मुक्त है और इसका कैश फ्लो भी मजबूत है.

Also Read This: Vedanta Group Success Story: बिहार में जन्म, 19 साल की उम्र में पटना से मुंबई गए, कबाड़ बेचा फिर बनें ‘मेटल किंग’, जानें वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की सक्सेस स्टोरी