अमृतसर। रेलवे ने चार ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा के लिए विशेष भारत गौरव स्पेशल टूरिज्म ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह देश के चार प्रमुख ज्योतिर्लिंग मंदिरों के दर्शन करवाएगी। इसका एक ठहराव अमृतसर भी होगा। कुल नौ दिन की यात्रा में यात्रियों को कई सुविधा दी जाएगी।ट्रेन का संचालन 25 अक्टूबर को अमृतसर से शुरू होगा, जिसका एक ठहराव चंडीगढ़ स्टेशन भी होगा।
ट्रेन अमृतसर से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी, जो ब्यास के रास्ते जालंधर और लुधियाना से निकलते हुए बाद दोपहर 1 बजे के करीब चंडीगढ़ पहुंचेगी। आपको बता दें कि ट्रेन आगे अंबाला से कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट पहुंचेगी और राजस्थान के रेवाड़ी जंक्शन तक रेलगाड़ी में बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की सुविधा होगी।

यात्रियों के लिए होगी कई श्रेणी होगी
ट्रेन में इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा। रेवाड़ी जंक्शन के बाद मध्य प्रदेश (एमपी) के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर के बाद इंदौर के ही ओंकारेश्वर और गुजरात के द्वारका में नागेश्वर और द्वारकाधीश के साथ ही साथ वेरावल के सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद केवड़िया में स्टैच्यू आफ यूनिटी का भ्रमण करवाने के बाद लौटेंगे। ट्रेन में सीट बुकिंग का सिलसिला लगातार चल रहा है। 762 के करीब सीटों वाली ट्रेन में अब तक 350 के करीब सीटों की बुकिंग हो चुकी है। किराया 19,555 रुपये से लेकर 39,410 रुपए प्रति यात्री तक होगा।
- पुलिस के सख्त एक्शन से शराब तस्करों में हड़कंप: 3 महीने में महाराष्ट्र और MP से जुड़ा अंतरराज्यीय नेटवर्क किया ध्वस्त, 39.53 लाख की शराब और वाहन जब्त
- किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, 100 की रफ्तार में ट्रक-डंपर की भीषण टक्कर, दोनों ड्राइवर जिंदा जले
- तेलंगाना बीजेपी ने कुख्यात नक्सली कमांडर पापा राव के मारे जाने का पोस्ट किया शेयर, सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक नहीं की पुष्टि
- छत्तीसगढ़ साहू समाज का बड़ा फैसला, प्री-वेडिंग शूट पर लगाई रोक, संघ ने कहा – साहू समाज दिखावे की नहीं, संस्कारों की पहचान बने…
- यात्रीगण ध्यान दें! जांजगीर नैला-चांपा सेक्शन में कार्य की वजह से ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित, देखिए ट्रेनों की सूची…

