मनीषा त्रिपाठी, भोपाल।  खाटूश्याम, वैष्णोदेवी और उत्तर भारत दर्शन के लिए 5 जून को चलाईं जाने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC ) ने रानी कमलापति से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होकर सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, श्यामगढ़, कोटा, जयपुर, खाटूश्याम, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर के साथ वैष्णोदेवी तक चलेगी। 

बड़ी खबर: कोर्ट के आदेश के बाद कल से होंगे नर्सिंग के पेपर, 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल

आईआरसीटीसी द्वारा जारी सूचना के अनुसार 10 रात और 11 दिन के इस टूर पैकेज में यात्री जयपुर, खाटूश्यामजी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। पैकेज की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इकोनामी श्रेणी (स्लीपर) में बुकिंग कराने पर यात्रियों को 28650 और स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी) के लिए 37500 रुपए चुकाने होंगे।

MP weather update: मौसम ने फिर बदली करवट, 16 मई तक आंधी-बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

बता दें कि इस टूर पैकेज में आन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, अच्छी बसों से यात्रा, आवास, यात्री बीमा, सुरक्षा और हाउसकीपिंग आदि की सुविधाएं दी जाएंगी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H