कुमार इंदर, जबलपुर। गोल्ड फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के बैनर तले हो रहे हैं “भारत गोल्फ महोत्सव” का आज शानदार आगाज हो गया। स्कूल महोत्सव का आगाज आज प्रोमो रन के साथ हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में आर्मी के जवानों ने दौड़ में भाग लिया आर्मी की जवानों के साथ स्कूली बच्चों और महिलाओं ने भी इस रण में हिस्सा लिया। 3 किलोमीटर की इस मैराथन को कोबरा ग्राउंड से लेफ्टिनेंट जनरल भैरव सिंह शेखावत और गोल्ड फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आर्यवीर आर्या ने हरि झंडी दिखाकर इस दौड़ की शुरुआत की। यह मैराथन कोबरा ग्राउंड से शुरू होकर, सृजन चौक सदर एरिया से होते हुए सदर बाजार,गणेश चौक और गणेश चौक से वापस कोबरा ग्राउंड में समाप्त हुई।
पर्यावरण को बचाने की खाई कसम
जबलपुर में गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले हो रहे “भारत गोल्फ महोत्सव” का आज सुबह प्रोमो रन के साथ शानदार आगाज के बाद पर्यावरण और प्रकृति को बचाने के लिए आर्मी क्षेत्र के भैंसा सूर रोड स्थित भैरव ताल को विकसित करने का संकल्प लिया गया। इसी के साथ हजारों की संख्या में वहां पर पौधे रोपे। मध्य भारत एरिया के लेफ्टिनेंट जनरल भैरव सिंह शेखावत ने इस अवसर पर जवानों को पर्यावरण को बचाने के लिए कसम दिलाई और वहां मौजूद लोगों से भी प्रकृति प्रेमी बनने और पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

हम सभी फिट इंडिया का हिस्सा बने
लेफ्टिनेंट जनरल भैरव सिंह शेखावत ने कहा कि पेड़ है तो पानी है और पानी है तो पेड़ है। लेफ्टिनेंट शेखावत और जनरल सेक्रेटरी, गोल्फ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया आर्यवीर आर्या ने इस दौरान लोगों से अपील की कि गोल्फ महोत्सव का आयोजन सिर्फ इन 2 दिन तक सीमित नहीं है बल्कि इस आयोजन के माध्यम से यह प्रेरणा ले कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे। लेफ्टिनेंट जनरल शेखावत ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। लिहाजा आज इस मौके पर हम संकल्प ले कि हम सभी फिट इंडिया का हिस्सा बने।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

