वाराणसी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज वाराणसी में पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में चौथी बार हाजिरी लगाई.

वाराणसी में अपनी न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त देश में नफरत और डर का माहौल है. राहुल गांधी ने कहा कि यह देश तभी मजबूत होता है. जब हम साथ मिलकर काम करते हैं. देश को एक साथ लाना ही देश के प्रति सच्ची भक्ति है. उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में नफरत और डर का माहौल है.

इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी की तबीयत खराब, अस्पताल में कराया गया भर्ती

राहुल गांधी पदयात्रा के दौरान लोगों से मिलते हुए उन्हें संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, एक साल हुए हैं मुझे भारत जोड़ो यात्रा शुरू किए हुए. मैं कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल गया. 4 हजार किलोमीटर की इस यात्रा में हजारों लोगों से मिला. आपने देखा होगा कि लाखों लोग उस यात्रा में चले.

उन्होंने कहा कि यात्रा में कोई गिरता था धक्का लगने के बाद, तो भीड़ एकदम उसे उठा लेती थी. भीड़ उसकी रक्षा करती थी. किसान आए, मजदूर आए, छोटे व्यापारी आए, बेरोजगार युवा आए, उन्होंने अपनी बात रखी. उनके दिल में जो दर्द था, उसके बारे में मुझसे अकेले मिलकर बात की.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक