शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि यात्रा से एमपी कांग्रेस को संजीवनी मिलेगी. मेरे इलाके में सबसे पहले बुरहानपुर यात्रा आएगी. यात्रा को लेकर पूरा कार्यक्रम जल्द जारी होगा. राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे. बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह यात्रा फ्लॉप साबित होगी. दिग्विजय जिसकी प्लानिंग करेंगे, उसका बेड़ा गर्क तय है.

फ्लॉप साबित होगी भारत जोड़ो यात्रा- बीजेपी

यात्रा के बहाने बीजेपी ने दिग्विजय सिंह को घेरा है. बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि दिग्विजय जिस यात्रा की प्लानिंग करेंगे, उसका बेड़ा गर्क तय है. यात्रा में राहुल गांधी को दिग्विजय बीजेपी के ऐतिहासिक काम बताएंगे. दिग्विजय सिंह यात्रा में प्रदेश के गुटबाजी के बारे में बताएंगे. राहुल को दिग्विजय के अंधेरे वाले कार्यकाल की कांग्रेस सच्चाई बताएं.

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’: मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी यात्रा, 7 लोकसभा और 18 विधानसभा से गुजेरगी, 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में करेंगे एंट्री

7 सितंबर से शुरू होगी यात्रा

बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर से शुरू होगी. भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. पूरी तरह से पैदल जाने वाली ये यात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी. यात्रा 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में एंट्री करेगी.

भोपाल में 100 करोड़ में बनेगा नया बीजेपी दफ्तर: छत पर हेलीकॉप्टर उतारने की तैयारी, कांग्रेस बोली- भ्रष्टाचार के पैसे से बनेगा कार्यालय, BJP ने कहा- कांग्रेस ट्रस्टों के पास 10 हजार करोड़ की संपत्ति

वहीं 10 दिसंबर को आगर-मालवा जिले से राजस्थान के कोटा जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा एमपी के 7 लोकसभा और 18 विधानसभा से गुजेरगी. एमपी में 382 किलोमीटर पदयात्रा तय की जाएगी. उज्जैन और इंदौर संभाग में यात्रा का पड़ाव रहेगा. एमपी में कमलनाथ के सुपर विजन में यात्रा निकलेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus