रायपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज श्रीनगर में समाप्त हुई. भारी बर्फबारी के बीच हुए समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम बघेल ने एक ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियां उठें, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं. यह यात्रा आने वाले समय में भारत के चुनौतीपूर्ण वक्त में बदलाव के यज्ञ के रूप में दर्ज होगी.

साथ ही सीएम बघेल ने लिखा कि, इतिहास में आज ऐसा नया अध्याय जुड़ गया है, जिसने सिर्फ जोड़ने की बात की है. राहुल गांधी जी को देश का सलाम.

बता दें कि, 145 दिन में 12 राज्यों से होकर गुजरी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हो गई है. ये यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर तक 4080 किलोमीटर का सफर तय करके पहुंची है. श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच पार्टी के मुख्यालय पर राहुल गांधी ने तिरंगा फहराकर यात्रा का समापन किया. इसके एक दिन पहले राहुल गांधी ने लाल चौक पर झंडा फहराया था.