Kanhaiya Kumar in Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में महाराष्ट्र पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने हिंदुत्व को लेकर एक बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने शुक्रवार (11 नवंबर) को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा कि हिंदुत्व कोई ‘फेयर एंड लवली’ क्रीम (Fair and Lovely Cream) नहीं है कि जब सर्दी आएगी तो होंठों के लिए और पैरों के लिए दूसरी क्रीम होगी.

कन्हैया कुमार ने कहा, “हिंदुत्व एक उचित विचारधारा है, एक राजनीतिक विचारधारा है. अगर आप सावरकर को पढ़ेंगे जो यहां महाराष्ट्र में पैदा हुए थे, तो आप समझ जाएंगे. आज व्हाट्सएप पर जो प्रसारित किया जा रहा है वह सॉफ्ट हिंदुत्व और हार्ड हिंदुत्व है. ” जहर जहर होता है, चाहे वो सांप के बच्चे का हो चाहे एक वयस्क सांप का हो.”

कन्हैया कुमार ने क्या कहा ?

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पहुंच गई है, जहां कन्हैया कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा, “कृपया, हिंदू धर्म का अपमान न करें. कोई भी विचारधारा जो धर्म के नाम का उपयोग करती है और लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करती है, वह धर्म बिल्कुल नहीं है. क्योंकि किसी भी धर्म का उद्देश्य मानव मन की मुक्ति है.”

“गुरुद्वारे जाने पर नहीं, मंदिर जाने पर चर्चा हुई”

कन्हैया कुमार ने कहा, “जब मैं केरल के एक मंदिर में गया, तो लोगों ने इसके बारे में बात की, लेकिन जब मैं एक गुरुद्वारे में गया, तो किसी ने कुछ नहीं कहा. यह भारत के राजनीतिक प्रवचन की धुरी है जहां से यह सवाल आता है. राहुल जी मंदिर गए, गिरजाघर, मस्जिद, स्कूल, कॉलेज और कारखाने भी गए. हमारे लिए ये सभी स्थान पवित्र हैं, क्योंकि यहां लोगों को अपनी आजीविका मिलती है, हम यात्री हैं और सड़क हमारे लिए बहुत पवित्र है”

“हम हिंदू-मुसलमान के झांसे में नहीं आएंगे”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “मुस्लिम लीग ने कहा कि हिंदू और मुसलमान एक साथ नहीं रह सकते, हिंदू महासभा ने भी यही कहा. फिर उन्होंने गठबंधन कैसे बनाया?” कन्हैया ने कहा, “पीएम मोदी सही थे. फर्क सिर्फ पहनावे का है, जहर एक ही है. वह लोगों को उसी तरह बांट रहे हैं. हम इस जाल में नहीं फंसेंगे.”

देखिए VIDEO-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus