शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को प्रवेश करेगी। वहीं गुजरात चुनाव के प्रचार को देखते हुए तारीख में बदलाव कर दिया गया है। कमलनाथ समेत प्रदेश के बड़े नेता 16 नवंबर को महाराष्ट्र में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। जहां यात्रा को लेकर मंथन किया जाएगा।

Exclusive: एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का डे-टू-डे रूट तय, यात्रा 20 नवंबर को प्रवेश करेगी

मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 20 नवंबर की शाम महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। 21 और 22 नवंबर को यात्रा का विश्राम रखा गया है और इन 2 दिनों में राहुल गांधी गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे।

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा वास्तव में अस्तित्व बचाने की यात्राः केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- पूरे देश में कांग्रेस अप्रासंगिक, जहां बची है वहां भी कल हो जाएगी

बुधवार को कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, डॉक्टर गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी और अरुण यादव महाराष्ट्र के मालेगांव में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर नेताओं के बीच चर्चा होगी। प्रदेश में होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंथन किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus