
रायपुर। मुख्यमत्री भूपेश बघेल भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पहले वह बताएं कि उनकी पार्टी में कितनी स्वीकार्यता है. हमारा तो पूरा राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम चल रहा है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से भाजपा बौखलाई हुई है, क्योंकि इसका कोई तोड़ नहीं है.
सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी पर भाजपा को धन्यवाद देने पर कहा कि भाजपा बताए जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब उन्होंने धान खरीदी पर कितने बार धन्यवाद दिया था. वह दूसरे से कैसे अपेक्षा कर सकते हैं.
बघेल ने कहा कि भाजपा की सरकार में तो 50-55 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी भी नहीं पहुंचती थी. आज 23 लाख से अधिक किसान धान बेच रहे हैं. भाजपा के समय धान का रकबा कम होते जा रहा था.
भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब किसानों की संख्या बढ़ कर 23 लाख हो गई. भाजपा किसान विरोधी है. हमारी शासनकाल में उत्पादन दोगुना हो गया है. कांग्रेसी सरकार में लोगों का कृषि के तरफ रुझान बढ़ा है.
2023 को लेकर भाजपा की जशपुर में गढ़ वापसी को लेकर कहा कि इनके पास कुछ है ही नहीं. धर्मांतरण, संप्रदायिकता, दंगा फैलाना काम है. भारतीय जनता युवा मोर्चा की रैली में देखो कैसे मारपीट कर रहे थे. ये सब दंगा फैलाने का काम कर रहे हैं, इसमें इनकी मास्टरी है. आज भाजपा छटपटा रही है, जो आज उनके पांव उखड़ गए. कैसे यहां फिर पैर पसारे ये देख रहे हैं.

- होलाष्टक से पहले जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार, वैदिक रीति से पूजा-पाठ कर कार्यालय में किया प्रवेश, डाॅ. माधवी ने कहा – क्षेत्र में तेजी से होगा विकास कार्य
- न्यायिक मजिस्ट्रेट का 9 साल का बेटा लापता: कुछ घंटों बाद मिला, परिजनों ने की थी इनाम की घोषणा
- बिहार में महागठबंधन विधायक दल की बड़ी बैठक कल, तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में बजट पर सरकार को घेरने की होगी तैयारी
- आखिर क्यों मां..? 2 बेटियों को जमकर पीटा, लोहे के तवे से सिर पर मारा, फिर खुद भी पीया फिनाइल, ढाई साल की मासूम की मौत
- DMF घोटाला : ACB/EOW ने 2 और आरोपी को किया गिरफ्तार, 10 मार्च तक करेगी पूछताछ, दो दिन पहले रानू साहू और सूर्यकांत की हुई थी गिरफ्तारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक