कोटा. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रविवार शाम झालावाड़ जिले में प्रवेश करेगी. इसे देखते राहुल के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है. सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह सहित कई बड़े दिग्गज नेता राहुल गांधी की यात्रा की अगवानी के लिए मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के झालावाड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओ में भी इस यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता राहुल गांधी का स्वागत राजस्थान की सांस्कृतिक परंपराओं और रीति रिवाज से करेगें.

चंवली एमपी बॉर्डर से करेंगे प्रवेश

बता दें कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं. रविवार शाम जिले के चंवली मध्य प्रदेश बॉर्डर से झालावाड़ में प्रवेश करेंगे. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट सहित सरकार के कई मंत्री पदाधिकारी राहुल गांधी का भव्य स्वागत करेंगे.

यात्रा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चौकस है. जिसके लिए लगातार आला अधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस के जवानों को रूटवार तैनात किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :