अयोध्या. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरे हो रहे हैं. 11 से 13 जनवरी तक वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान राग सेवा का आयोजन भी किया जाएगा. जिसका शुभारंभ भारत रत्न लता मंगेशकर द्वारा रिकॉर्डेड उनकी अंतिम कंपोजिशन श्री राम स्तुति श्लोक की आदर स्वरूप प्रस्तुति से होगा.

बता दें कि श्री राम राग सेवा का आयोजन अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. ये भक्तिमय आयोजन भगवान श्री राम की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महिमा का उत्सव मनाने के लिए समर्पित है, जो देशभर से आए ख्यातिलब्ध कलाकारों और भक्तों को एक साथ जोड़ता है.

इसे भी पढ़ें : पहली वर्षगांठ पर पीतांबरी पोशाक पहनेंगे रामलला : दिल्ली में तैयार किए जा रहे भगवान के वस्त्र, सोने-चांदी के तारों से हो रही बुनाई

श्री राम राग सेवा में प्रभु श्री रामलला सरकार की महिमा में भजनों, रागों और कीर्तन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे वातावरण दिव्य आनंद और भक्ति से भर जाएगा. ये शुभ अवसर ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह की वर्षगांठ को चिह्नित करता हैं, जो प्रभु श्री रामलला सरकार के प्रति अद्भुत श्रद्धा और मंदिर की करोड़ों श्रीराम भक्तों के लिए आध्यात्मिक केंद्र के रूप में भूमिका को दर्शाता है.