रायपुर। कोरोना महामारी में हमारे प्राचीन ज्ञान आयुर्वेद का महत्व काफी अधिक है. आयुर्वेद में इसके ऊपर पूरा आदिकाल से बताया जा रहा है, हमारे वेदों में बताया गया जड़ी-बूटी अनेक गंभीर बीमारियों का इलाज करने में काफी उपयोगी होती है. इसके परिपेक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच के अनुसार वन मंत्री मोहम्मद अकबर निर्देशानुसार वन औषधि का वितरण किया जा रहा है. यह बातें पंकज शर्मा महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने आज कहीं.

आयुर्वेद में वन औषधि की महत्ता बताते हुए जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला ने कहा कि हमारे पूर्वजों के द्वारा ग्राम अंचलों में जड़ी बूटी और वन औषधियों से इलाज करने की परंपरा रही है. इसी परिपेक्ष में आज भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ रायपुर द्वारा वन औषधीय पौधों का वितरण जन सामान्य में किया जा रहा है. भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ रायपुर द्वारा कमल विहार मार्ग एक बोरियाखुर्द में वन औषधीय पौधों का वितरण किया गया.

इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला,जिला अध्यक्ष जी स्वामी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय तिवारी, राजीव गुप्ता, अखिलेश आमद,जिला सचिव मृत्युंजय शुक्ला, जिला मुख्य आयुक्त बीबी वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त हेमंत शुक्ला, विकासखंड सचिव मुकेश बोरकर,चंद्रहास निर्मलकर पार्षद, वीरेंद्र देवांगन, चंपा देवांगन, सुरेश धीवर, आस मोहम्मद, जग्गू साहू,अनीता विश्वकर्मा, दुर्गा यादव, आरती राजपूत, कंचन लता यादव, मंजू श्रीवास, भुनेश्वरी वैष्णव, मोनिका गुप्ता,नमन साहू, अंकुश उपाध्याय आदि उपस्थित थे.