Bharat Shree National Award 2023: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गिरीश कुमार शर्मा को आज भारत ग्रो फॉउंडेशन द्वारा इंदौर में भारत श्री राष्ट्रीय सम्मान 2023 प्रदान किया गया. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एयर मार्शल शशिकर चौधरी, विशेष अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल बी .एस. सिसोदिया इंडियन आर्मी, मुख्य सेलिब्रिटी बॉलीवुड स्टार मुस्ताख़ खान एवं टी वी स्टार सुनील थे.

इंदौर में आयोजित इस सम्मान समारोह में देश भर के अनेक सम्मानीय जनों को अपने अपने क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया गया, जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी विकासखण्ड एवं जिला गरियाबन्द में शिक्षकीय कार्य कर रहे गिरीश कुमार शर्मा, सहायक शिक्षक (एल. बी.) को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत ग्रो फॉउंडेशन द्वारा भारत श्री राष्ट्रीय सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया.

उल्लेखनीय है कि गिरीश कुमार शर्मा को 2019 में मुख्यमंत्री शिक्षक अलंकरण पुरस्कार शिक्षा दूत, कोविड 19 के समय ऑन लाइन क्लास एवं मोहल्ला क्लास में विशेष योगदान के लिये जिलाधीश महोदय द्वारा सम्मान प्रदान किया जा चुका है. साथ ही 26 जनवरी 2023 में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह , राज्योत्सव, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक , युवा महोत्सव के मंच संचालन के लिये भी जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

शर्मा ने पूरे विद्यालय में प्रिंट रिच वातावरण बना अपने विद्यालय को एक नया रूप दिया है. उनके द्वारा जो शाला की बाहरी दीवारों को रेलगाड़ी के डिब्बे का रूप दिया गया है. उसने सबको अपनी ओर आकर्षित किया है.

साथ ही उनके इस नवाचार से बच्चो के मन में विद्यालय आने के लिए एक अलग ही उत्साह देखा गया. गिरीश कुमार शर्मा ने इस सम्मान का श्रेय अपने दादा- दादी, माँ- पिता जी के आशीर्वाद , आत्मीय जनों के स्नेह और उच्चाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है.

शिक्षा के क्षेत्र में भारत श्री राष्ट्रीय सम्मान 2023 मिलने पर जिला शिक्षाधिकारी डी. एस. चौहान, जिला मिशन समन्वयक के. एस.नायक, प्रभारी जिला खेल अधिकारी श्याम चंद्राकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर .पी. दास, विकासखण्ड स्रोत् समन्वयक तेजेश शर्मा एवं शिक्षकों ने गिरीश कुमार शर्मा को बधाई दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus