Bharat Taxi Government Cab Service: देश में अब टैक्सी सेवा का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. पहली बार सरकार खुद एक ऐसी ऐप आधारित टैक्सी सर्विस लेकर आ रही है, जिसमें ड्राइवरों को हर राइड की 100% कमाई मिलेगी. इस नई सेवा का नाम ‘भारत टैक्सी’ (Bharat Taxi) रखा गया है.
दिल्ली में इसका पायलट प्रोजेक्ट नवंबर 2025 से शुरू होगा, जिसमें शुरुआत में करीब 650 ड्राइवर शामिल होंगे. इसके बाद दिसंबर से यह सेवा अन्य राज्यों में भी धीरे-धीरे शुरू की जाएगी. लक्ष्य है कि अगले कुछ महीनों में 5,000 ड्राइवर और महिला ‘सारथी’ (महिला टैक्सी चालक) इससे जुड़ जाएं.
Also Read This: Supreme Court: ‘नाबालिग की संपत्ति पर माता-पिता का हक नहीं…,; प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया

ओला-उबर से अलग होगी भारत टैक्सी
अभी तक देश में ओला और उबर जैसी निजी कंपनियां टैक्सी सर्विस दे रही हैं, लेकिन अक्सर इन पर सुरक्षा, ऊंचे किराए और ड्राइवरों की कमाई को लेकर सवाल उठते रहे हैं.
ऐसे में भारत सरकार अब एक सहकारी मॉडल (Cooperative Model) पर आधारित टैक्सी सेवा ला रही है, जिसमें ड्राइवर न सिर्फ गाड़ी चलाएंगे बल्कि कंपनी के सह-मालिक (Co-owner) भी होंगे.
कौन चला रहा है भारत टैक्सी (Bharat Taxi Government Cab Service)
‘भारत टैक्सी’ को सहकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) ने मिलकर तैयार किया है.
इसे सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड संचालित करेगा, जिसकी स्थापना जून 2025 में ₹300 करोड़ की शुरुआती पूंजी से की गई थी. इसका संचालन बोर्ड (Governing Council) भी गठित किया गया है, जिसमें शामिल हैं:
- जयेन मेहता (अमूल के एमडी) – चेयरमैन
- रोहित गुप्ता (एनसीडीसी के उप प्रबंधक निदेशक) – वाइस चेयरमैन
- और 8 अन्य सदस्य, जो देश की विभिन्न सहकारी समितियों से जुड़े हैं.
इस बोर्ड की पहली बैठक 16 अक्टूबर 2025 को हुई थी.
Also Read This: रूस के बाद अब भारत के खिलाफ बड़ा एक्शन… यूरोपियन यूनियन ने तीन कंपनियों को ब्लैक लिस्ट में डाला, चीन की भी 12 कंपनियों पर प्रतिबंध
ओला-उबर बनाम भारत टैक्सी – कौन बेहतर
| पहलू | ओला/उबर | भारत टैक्सी |
|---|---|---|
| मालिकाना हक | निजी कंपनियां | ड्राइवर सह-मालिक |
| कमीशन | 20–25% प्रति राइड | 0% कमीशन |
| प्राइसिंग | पीक आवर्स में डायनामिक | स्थिर और पारदर्शी दरें |
| इंसेंटिव | कंपनी टारगेट आधारित | सहकारी बोनस और लाभांश |
| सुरक्षा | केवल ऐप फीचर्स | पुलिस थानों से लिंक्ड, डिस्ट्रेस बटन |
| फोकस | शहरी बाजार | ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र |
Also Read This: ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का नारा देने वाले पीयूष पांडे का निधन: ‘एड गुरु’ के नाम से थे फेमस, ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ और ‘ठंडा मतलब कोका कोला’ जैसे कई सफल विज्ञापन से जुड़े थे
चार सवालों में समझिए भारत टैक्सी के फायदे (Bharat Taxi Government Cab Service)
1. सर्विस का उपयोग कैसे होगा? भारत टैक्सी का मोबाइल ऐप ओला-उबर जैसा ही होगा, जिसे नवंबर में Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकेगा. यह ऐप हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध होगा.
2. ड्राइवरों को क्या फायदा मिलेगा? ड्राइवर हर राइड की पूरी कमाई खुद रखेंगे. उन्हें केवल एक मामूली दैनिक, साप्ताहिक या मासिक सदस्यता शुल्क देना होगा. इससे ड्राइवरों की आमदनी में सीधा इजाफा होगा और वे कंपनी पर निर्भर नहीं रहेंगे.
3. महिला ‘सारथी’ की क्या भूमिका होगी? पहले चरण में 100 महिला ड्राइवरों को शामिल किया जा रहा है. उन्हें 15 नवंबर से मुफ्त प्रशिक्षण और विशेष बीमा कवर मिलेगा. लक्ष्य है कि 2030 तक 15,000 महिला सारथी भारत टैक्सी से जुड़ें.
4. भारत टैक्सी आगे कैसे बढ़ेगी?
- दिसंबर 2025 से मार्च 2026 तक सेवा मुंबई, पुणे और राजकोट में शुरू होगी.
- अप्रैल से दिसंबर 2026 के बीच लखनऊ, भोपाल और जयपुर जैसे शहर जुड़ेंगे.
- 2027–28 में 20 शहरों में करीब 50,000 ड्राइवरों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सेवा मिलेगी.
- 2030 तक यह सेवा हर जिला मुख्यालय और गांवों तक पहुंचाने की योजना है.
- भविष्य में इसे FASTag और डिजिटल पेमेंट सिस्टम से जोड़ा जाएगा.
क्यों खास है भारत टैक्सी (Bharat Taxi Government Cab Service)
यह सिर्फ एक टैक्सी सेवा नहीं, बल्कि “सहकारिता से समृद्धि” का नया मॉडल है. इस पहल से ड्राइवरों को आर्थिक आजादी मिलेगी, सुरक्षा बढ़ेगी और ग्राहकों को भरोसेमंद सेवा का अनुभव होगा. ड्राइवर मालिक बनेंगे, और ग्राहक को मिलेगा स्थिर किराया, सुरक्षित यात्रा और भारतीय पहचान वाली सर्विस.
Also Read This: शशि थरूर का US राष्ट्रपति को जवाब; बोले- भारत को क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ये ट्रंप को ज्ञान देने की जरूरत नहीं है, हम अपने फैसले खुद करेंगे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

