रायपुर. प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए महज गिने चुने दिन शेष रह गए हैं . बचे हुए दिनों में मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न राजनैतिक पार्टियों का ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान जारी है. 15 नवंबर को प्रदेश में भाजपा के स्टार प्रचारक के रुप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में धुआंधार प्रचार कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की मांग करेंगे.
मुख्यमंत्री रमन सिंह का दौरा
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की 15 नवम्बर गुरुवार को सुबह 11.30 बजे जोबी, विधानसभा खरसिया, 12.30 बजे नवापल्ली रायगढ़ विधानसभा, 1.30 बजे डोंगरीपाली सारंगढ़ विधानसभा, 3 बजे सांकरा बसना विधानसभा व 4 बजे आरंग विधानसभा में आमसभाओं को संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे विवेकानंद हवाई अड्डा से प्रस्थान कर 10.50 में बैकुंठपुर विधानसभा पहुंचेंगे. बैकुंठपुर की सभा के बाद 12 बजे बगीचा, जशपुर विधानसभा, 1.05 बजे कुनकुरी विधानसभा, 2.30 बजे लवन कसडोल विधानसभा, 3.45 बजे खरोरा विधानसभा धरसींवा में सभाओं को संबोधित करने पश्चात 4.50 में रायपुर पहुंचकर विमान से लखनऊ प्रस्थान करेंगे.
केंद्रीय ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह का दौरा
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनांथ सिंह जी सुबह रायपुर से सरायपाली जाएंगे. 10.55 बजे सरायपाली 12.20 बजे सारंगढ़ व 1.10 बजे कोटा में आमसभा को संबोधित कर 2.35 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर बिलासपुर पहुंचेंगे. 3.15 बजे बिलासपुर एयर स्ट्रीप से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी का दौरा
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी सुबह 10.15 में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे. 10.20 बजे रायपुर से प्रस्थान कर नवागढ़ विधानसभा के टेमरी में सभा को संबोधित के उपरांत 12.50 बजें पत्थलगांव विधानसभा के कांसाबेल पहुंचेंगे. 2.40 बजे रायगढ़ में एवं 3.15 बजे बेलतरा में सभाओं को संबोधित कर बिलासपुर पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे.