पटियाला : एक तरफ जहां गैर-राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन अपनी जायज मांगों को लेकर अलग-अलग बॉर्डरों पर जारी है, वहीं अब किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां भी मैदान में है। जिसने पूरे पंजाब में 2 दिन तक बड़ा संघर्ष निकाला है, जिसके तहत बी.जे.पी. के बड़े नेताओं कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ और केवल सिंह ढिल्लों के घरों का घेराव किया जा रहा है।

इसी के चलते आज पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह के मोती महल का किसानों ने घेराव किया गया। यहां भारतीय किसान यूनियन उगराहां के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर उगराहां पहुंचे और प्रदर्शन किया।

इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि जब तक उनके अधिकार और मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक वे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना बंद नहीं करेंगे.