शिखिल ब्यौहार, भोपाल। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र लिखकर चेतावनी दी है। उन्होंने चीन की प्रतिबंधित लहसुन की तस्करी पर लगाम लगाने की बात कही है। लेटर में कहा कि अगर लगाम नहीं लगी तो किसान सड़कों पर उतरेंगे। चेतावनी के साथ मंदसौर समेत कई शहरों में प्रदर्शन भी किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने पत्र में लिखा- तस्कर बड़े पैमाने पर मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में विरोधी देश चीन से लहसुन की तस्करी कर रहे है। जो लहसुन 2014 में आमजन के स्वास्थ्य की हानि को देखते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया था। तस्कर आमजन के स्वास्थ्य को नजर अंदाज कर बेच रहे हैं, जो की दंडनीय अपराध है।

विधानसभा में गरमाया नर्सिंग घोटाले का मुद्दा: CM मोहन बोले- सरकार चर्चा के लिए तैयार, लेकिन सदन नियमों से चलता है

चीन की लहसुन केमिकल युक्त जहरीले होती है यह बात अमेरिका रिसर्च में भी पाई गई है। देश के किसानों को देसी अच्छी किस्म के लहसुन कम भाव में बेचकर बड़ा घाटा उठाना पड़ रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी शिकायत की गई है। तीन दिवस के बाद ज्ञापन देकर पूरे प्रदेश में एक दिन के लिए मंडी बंद कर धरना प्रदर्शन और चक्काजाम किया जाएगा।

MP Assembly Monsoon Session: मंत्रियों का स्वयं आयकर जमा करने के निर्णय का विधानसभा में हुआ स्वागत, नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m