CG Budget 2023: रायपुर। प्रदेश के लोगों के लिए आज बड़ा दिन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्तमान सरकार का अंतिम बजट पेश करने विधानसभा पहुंच गए हैं. दोपहर 12.30 बजे से प्रदेश का पहला पेपरलेस ई-बजट प्रस्तुत करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही अपने संदेश में इसे प्रदेशवासियों के लिए ‘भरोसे का बजट’ करार दे चुके हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट 2023 के ब्रीफकेस के साथ विधानसभा पहुंचे हैं. शहरी गोठान में निर्मित गोबर पेंट से छत्तीसगढ़ी कला में छत्तीसगढ महतारी एवं कामधेनु का भित्तिचित्र बना हुआ है. भित्तिचित्र छत्तीसगढ़ के शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया. ब्रीफकेश के दूसरी तरफ मां कामधेनु की छवि अंकित है.

Watch Live- 👇

➡️Twitter – https://twitter.com/ChhattisgarhCMO
➡️Facebook – https://www.facebook.com/ChhattisgarhCMO
➡️YouTube – https://www.youtube.com/watch?v=zxyCMmZYMOc