रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस पर पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांकरा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपए की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि वे कहा करते थे कि देश के किसान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होगी, तब तक हिन्दुस्तान मजबूत नहीं होगा. हमारी सरकार किसानों को मजबूत करने का काम कर रही है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा की मौजूदगी में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 443 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत के 88 कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. इसमें 68 करोड़ 26 लाख 79 हजार रुपए के 17 कार्यों का लोकार्पण तथा 374 करोड़ 87 लाख 51 हजार रुपए के 71 कार्याें का भूमिपूजन शामिल है. इसके अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पिछले साल बेचे गए धान की पहली किश्त बैंक खातों में हस्तांतरित की गई.

इस अवसर मुख्यमंत्री बघेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुंगेली जिला के सरगांव में पहला भरोसे का सम्मेलन का आयोजन हुआ था. प्रियंका गांधी की मौजूदगी में बस्तर में दूसरे सम्मेलन का आयोजन किया गया था. तीसरा सम्मेलन आज दुर्ग संभाग के पाटन क्षेत्र के सांकरा में हो रहा है. राजीव गांधी के शहादत दिवस पर उन्हें याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने देश को नई दिशा में ले जाने का काम किया. देश की सेवा में जीवन समर्पित कर दिया, अपने प्राण न्यौछावर कर दिया.

भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी कहा करते थे कि जब तक किसान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होगी, तब तक हिस्तुस्तान मजबूत नहीं होगा. हिन्दुस्तान को ताकतवर बनाना है तो हिन्दुस्तान के किसानों को ताकतवर बनाना होगा. आज पूरे देश में किसानों को सबसे ज्यादा सम्मान मिल रहा है तो वह छत्तीसगढ़ में मिल रहा है. धान के साथ-साथ कोदो-कुटकी रागी का पूरा दाम देने के साथ सम्मान निधि भी दी जा रही है.

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के दौरान बताया कि आज पिछले साल धान बेचने वाले प्रदेश के 24 लाख 52 हजार 992 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त के तौर पर बैंक खातों में 1894.93 करोड़ रुपए हस्तांतरित किया गया है. उन्होंने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग किसानों का लगातार विरोध कर रहे थे, अडंगा लगाने में कोई कमी नहीं रखे. बारदाना की कमी से लेकर, चावल के कोटा में कमी शामिल है.

उन्होंने बताया कि कोरोना काल पैसों की कमी की वजह से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को चार किश्त में पैसा देने का निर्णय लिया गया. पहली बार 1500 करोड़ रुपए किसानों को जारी किए थे. यही नहीं 26 लाख परिवार को मनरेगा के तहत रोजगार दिए. दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री सवाल किया करते थे कि हमारे पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसा नहीं है. आप कैसे किसानों को पैसा दे रहे हो.

भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग छत्तीसगढ़ को दिवालिया बना देने का आरोप लगाते हैं. लेकिन हम पिछले साल कर्ज नहीं लिए. पहले साल धान बेचने के लिए 12 लाख किसानों का पंजीयन हुआ था, आज 24 लाख से ज्यादा किसानों को पैसा दे रहे हैं. 50-55 लाख टन धान खरीदा करते थे, आज 107 लाख मीट्रिक टन धान खरीद रहे हैं. अब 20 क्विटंल धान लेने का निर्णय लिए हैं, अब सवा लाख मीट्रिक टन तक जाएगा. 111 करोड़ रुपए 53 हजार 263 मजदूरों को दिए हैं. कुल मिलाकर 2 हजार 88 करोड़ रुपए विभिन्न वर्गों के जेबों में पैसा गया है.

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रीपा के महिलाओं के द्वारा निर्मित किए जा रहे पूजन सामग्री, हवन सामग्री, रंग, चन्दन, गुलाल, गुलाब जल, चमेली तेल निर्माण की प्रक्रिया की भी जानकारी ली. कुमकुम महिला ग्राम संस्थान सान्करा की महिला प्रभा यादव, आरती सिंग गौर, सरिता सिंह गौर, परमेश्वरी साहू ने सीएम बघेल को बताया कि, महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क सान्करा के माध्यम से पूजन सामग्री, हवन सामग्री, रंग, चन्दन, गुलाल, गुलाब जल, चमेली तेल निर्माण करते हैं, जिससे हमें प्रतिदिन 200 रूपए के मान से राशि भुगतान की जाती है.