प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। नेमावर हत्याकांड ( Nemavar Massacre) मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. इस हत्याकांड में मारे गए परिवार की एकमात्र बची बड़ी बेटी भारती कास्डे ने शनिवार (1 जनवरी) से 11 दिवसीय ‘न्याय यात्रा’ (nyaay yaatra)  शुरू कर दी. न्याय यात्रा भोपाल के राजभवन में समाप्त होगी. यात्रा उसी जगह से शुरू की गई है जहां भारती के परिजनों को मारकर गड्ढे में गाड़ दिया गया था. भारती ने अपनी माँ, भाई और बहनों को श्रद्धांजलि देकर यात्रा की शुरूआत की. इस यात्रा में भारती के साथ विधायक हीरालाल अलावा और सामाजिक संगठनों से जुड़े कई कार्यकर्ता भी शामिल हैं.

इस दौरान भारती ने दोषियों को फांसी की सजा दिलाने तक लड़ाई जारी रखने का भी संकल्प लिया. भारती ने कहा कि हमारी मांग है कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएं, तभी मेरे परिवार को न्याय मिलेगा. साथ ही, यह यात्रा प्रदेश की सभी बेटियों की सुरक्षा के लिए भी निकाली जा रही है. हम नहीं चाहते कि जो मेरे परिवार के साथ हुआ है वो किसी और के साथ न हो.

बता दें कि भारती के परिवार के पांच सदस्य जिसमें उसकी माँ ममता बाई, तीन बहनें (रुपाली, पूजा, दिव्या) और भाई पवन की  हत्या कर दी गई थी. परिवार 13 मई 2021 से लापता था. पुलिस जांच के बाद 29 जून 2021 को इन सभी के कंकाल  एक खेत से करीब 10 फीट गहरा गड्डा खोदकर निकाले गए थे. इस हत्याकांड को सुरेंद्र राजपूत ने प्रेमी रुपाली को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सुरेंद्र राजपूत समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो अभी जेल में है. वहीं तीन दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की हैं.

BREAKING: नेमावर हत्याकांड की होगी CBI जांच, CM ने की सिफारिश, 5 लोगों की हत्या मामले में 9 लोग बनाए गए हैं आरोपी

वहीं विधायक हीरालाल अलावा ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार से हमारी मांग है कि इस पूरे षड्यंत्र में जो भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

जवान के परिवार को आंख दिखा रहे दबंग, पत्नी से मारपीट का आरोप, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, अधिकारियों से लगाई गुहार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus