कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर दूसरी बार बच्चे की किलकारी गूंज गई है. 41 साल की उम्र में उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. पेरेंट्स बनने पर कॉमेडियन और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को कई सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. दूसरी बार भी वो लड़के की मां बनी हैं.

दूसरी बार भी बेटे की मां बनीं भारती

बता दें कि आज सुबह वो लाफ्टर शेफ की शूटिंग करने जाने वाली थीं, लेकिन जैसे ही उनका वॉटर बैग फटा तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. दूसरे बेटे के आने से उनके बेटे लक्ष्य यानी गोला को अपना छोटा भाई मिल गया है. हालांकि भारती सिंह (Bharti Singh) चाहती थी कि उन्हें गोली यानी बेटी हो. उन्होंने अपने व्लॉग में एक बार कहा था कि वो इस बार बेटी चाहती हैं. लेकिन उनकी ये ख्वाहिश अब अधूरी रह गई है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

प्रेग्नेंसी टाइम में भी किया काम

अपनी प्रेग्नेंसी के टाइम में भारती सिंह (Bharti Singh) ने काफी काम किया है. वो कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 को होस्ट करती हैं. सेट पर भारती अक्सर आने वाले बच्चे को लेकर बात किया करती थीं. प्रेग्नेंसी के टाइम वो व्लॉग शूट करती थीं और शूट पर भी जाती थीं. हाल ही में भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) और बेटे के साथ अपना मैटरनिटी शूट कराया था. उन्होंने फोटोज में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था.

Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …

बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने 9 साल तक डेट करने के बाद 3 दिसंबर 2017 को शादी कर लिया था. साल 2022 में कॉमेडियन ने बेटे गोला को जन्म दिया था. दोनों की पहली मुलाकात ‘कॉमेडी सर्कस’ में हुई थी. ये कपल अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के व्लॉग्स यूट्यूब पर भी शेयर करते रहते हैं. वहीं, अब वो दूसरी बार बेटे की मां बन गई हैं.