मुंबई. इन दिनों कई बॉलीवुड स्टार्स को एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में शामिल होने के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जा रहा है. हाल ही में दुबई एयरपोर्ट पर मशहूर कॉमेडियन Bharti Singh और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को मीडिया ने स्पॉट किया है. जिसके बाद सभी को लग रहा था कि ये दोनों भी विक्की और कैटरीना की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. लेकिन, इस बात पर से पर्दा उठाते हुए Bharti Singh ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर खुलासा किया है.
मशहूर कॉमेडियन Bharti Singh ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है, जो एक फ्लाइट में उनके बगल में सो रहे थे. इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन दिया ‘वेक अप’. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के साथ लिखा ‘दोस्तों, हम विक्की-कैटरीना की शादी में नहीं, दुबई से अपने घर जा रहे हैं’.
इसे भी पढ़ें – अगर आप भी जीवन में बढ़ाना चाहते हैं धन का योग, तो करें इस मंत्र का जाप और धन के स्वामी कुबेर की पूजा …
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को जयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कई बॉलीवुड हस्तियों को जयपुर के लिए मुंबई से बाहर निकलते देखा गया है. नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी को जयपुर पहुंचते देखा गया. सिंगर गुरदास मान, पत्नी मंजीत मान को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की और कैटरीना इस हफ्ते राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में शादी करने वाले हैं. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मंगलवार और बुधवार को शुरू होगा. साथ ही शादी गुरुवार को ही होगी.
इसे भी पढ़ें – शादी से पहले Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शिकायत, इस महिला एडवोकेट ने लगाए ये आरोप …
बता दें कि कबीर खान-मिनी माथुर, अंगद बेदी-नेहा धूपिया और शरवरी वाघ सहित कई बॉलीवुड हस्तियां विक्की और कैटरीना की शादी के गेस्ट लिस्ट में हैं. शादी को सीक्रेट रखने के लिए गेस्ट को कोड नाम दिए गए हैं. यह भी कहा जा रहा है कि शादी में नो-फोन पॉलिसी है.
https://www.instagram.com/p/CXCE-ilATDv/
हाल ही में कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने स्टार कपल की शादी के नियमों का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘रोज नई खबर आती है की ये अनुमति नहीं है, वो अनुमति नहीं है. कल को खबर आएगी विक्की कौशल की शादी में खुद विक्की कौशल की अनुमति नहीं है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक