मुंबई. अक्सर देखा जाता हैं कि कॉमेडी की क्‍वीन Bharti Singh लोगों को अपने मजेदार जॉक्‍स और धमाकेदार कॉमेडी से काफी एंटरटेन करती रहती है. लेकिन शनिवार को  Colors TV पर टेलीकास्ट हुए डांस र‍िएलिटी शो Dance Deewane के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि Bharti Singh खुद को फूट-फूट कर रोने से रोक नहीं पाईं. इतना ही नहीं, इस बीच भारती ने बताया कि आख‍िर वह अब मां क्‍यों नहीं बनना चाहती हैं. भारती के आंसुओं को देखकर जज की कुर्सी पर बैठे Sonu Sood और Nora Fatehi भी अपने आंसू रोक नहीं पाए. शन‍िवार को ‘डांस दीवाने’ के सेट पर सोनू सूद स्‍पेशल गेस्‍ट बनकर पहुंचे थे.

बता दें कि कोरोना महामारी के इस दौर में सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद की है और आज भी कर रहें हैं. लॉकडाउन में भी कई मजदूरों और लोगों को उनके घर पहुंचाने से लेकर बेरोजगारों को नौकरी द‍िलाने तक, सोनू सूद ने अपने फाउंडेशन के जर‍िए लोगों की खूब मदद की है. वहीं शनिवार के एपिसोड में कई डांस परफॉर्मेंस में कोरोना और उससे जुड़ी दर्दनाक कहान‍ियों को द‍िखाया गया. ए‍क डांस परफॉर्मेंस के जरिए बताया गया कि कैसे सबसे कम उम्र 14 दिन के बच्‍चे को कोरोना हुआ और उसे बचाया नहीं जा सका.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती हुए दिग्गज अभिनेता Dilip Kumar, पत्नी सायरा बानो ने बताया…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस परफॉर्मेंस के बाद Bharti Singh काफी इमोशनल हो गईं और उन्‍होंने अपनी मां को कोरोना होने और उस समय उनकी हालत कैसी थी, इस बात का ज‍िक्र किया. Bharti Singh ने कहा, ‘मां फोन करती थी और रोती थी कि सामने वाले अंकल नहीं रहे, मैं डरने लगी थी कि कहीं मुझे तो फोन नहीं आएगा… इस कोरोना ने अंदर से इतना तोड़ द‍िया है’ भारती स्‍टेज पर काफी इमोशनल हो गईं और उन्‍होंने कहा क‍ि उन्‍हें पता भी नहीं था कि इतने छोटे-छोटे बच्‍चों को भी कोरोना हो रहा है. Bharti Singh ने आगे कहा, ‘सोनू भाई हम प‍िछले कुछ समय से बेबी प्‍लान करने का सोच रहे हैं. लेकिन ऐसी चीजें सोचकर और ऐसी बीमारी सोचकर मन ही नहीं करता क‍ि हम आपस में बात करें क्‍योंकि मैं ऐसे रोना नहीं चाहती. मैं बहुत स्‍ट्रॉन्‍ग हूं, सब को हंसाती रहती हूं, लेकिन मैं इतनी भी स्‍ट्रॉन्‍ग नहीं हूं कि बच्‍चा खोने का दुख झेल पायूं. मेरी ह‍िम्‍मत ही नहीं होती क‍ि मैं हर्ष से बात करूं क‍ि बेबी प्‍लान करते हैं.’