अरविंद मिश्रा, बलौदाबाज़ार। बाहरी राज्यों बड़ी मात्रा में छत्तीसगढ़ में शराब पहुँच रही है. इसका खुलासा एक बार फिर हुआ है. पुलिस ने भाटापारा इलाके में 13 लाख कीमत की शराब जब्त की गई है. IPS अंकिता शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दबिश दी और राजाढार गाँव से शराब बड़ा जखीरा पकड़ा.
भाटापारा थाना प्रभारी नरेश चौहान के मुताबिक शराब एक फ्लाईएश ईँट बनाने के कारखाना में रखी गई थी. कारखाना से 307 पेटी और एक वाहन से 25 पेटी शराब की जब्ती की गई है. यह शराब मध्यप्रदेश का है. शराब चुनाव में खफाने की तैयारी थी. इस मामले में कारखाना संचालक मिक्कू सचदेव सहित उनके साथियों को गिरफ्तार किया गया है. यह जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. आपको बता दें कि कुछ दिनो पहले भाटपारा से ही लगे तिल्दा में बड़ी मात्रा में शराब की जब्ती की गई थी.
देखिए वीडियो