लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय (Bhatkhande Culture University) लखनऊ के शताब्दी वर्ष समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की 100 वर्षों की विकास यात्रा पर आधारित कॉफी टेबल बुक A Legacy of Excellence का विमोचन किया.

कार्यक्रम में सीएम योगी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन, डाक विभाग द्वारा तैयार विशेष आवरण और विरूपण का विमोचन समेत उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय ने पीढ़ी दर पीढ़ी भारत की सांस्कृतिक चेतना को, उसके स्वर, लय और संस्कारों को एक नई पहचान दी है.

इसे भी पढ़ें : Statue of Unity बनाने वाले मूर्तिकार राम सुतार का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक, कहा- कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित विष्णु नारायण भातखण्डे जी द्वारा भारतीय संस्कृति को आत्मसम्मान, आत्मगौरव और स्थायित्व देने का ऐतिहासिक प्रयास उस समय प्रारंभ हुआ था और भातखण्डे संस्कृति संस्थान उसका आधार बना था. उन्होंने राग, ताल वर्गीकरण और गुरु शिष्य परंपरा को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का अभिनव प्रयास किया. ये केवल शैक्षणिक प्रयोग नहीं था, बल्कि भारतीय संस्कृति को आत्म सम्मान, आत्म गौरव और एक स्थाइत्व देने का ऐतिहासिक प्रयास किया था.