सुप्रिया पांडेय, रायपुर। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सबसे ज्यादा नुकसान हमारे चेहरे और बालों को ही होता है, लेकिन वक्त की कमी की वजह से काफी लोगों को या तो सही इलाज नहीं मिलता या फिर उन्हें सही डॉक्टर की सलाह नहीं दी जाती. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी क्लीनिक के बारे में बताने जा रहे है, जहां न सिर्फ आपको एक सही सलाह मिलेगी, बल्कि आपकी समस्याओं का निराकरण होगा.
हम बात कर रहे हैं रायपुर के बैरन बाजार स्थित भट्टर क्लीनिक की. वैसे तो भट्टर क्लीनिक की शुरूआत काफी समय पहले से हो चुकी है, लेकिन आज उसका विस्तार किया गया, जिससे रायपुर की जनता को और सहूलियत मिल सके. इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
क्लीनिक को लेकर डॉ अशोक भट्टर ने कहा कि 1990 से लेकर अब तक हम सेवाएं दे रहे हैं. इस क्लीनिक में स्किन और हेयर संबंधी ट्रिटमेंट के साथ ही कॉस्मेटिक ट्रिटमेंट की समस्त सुविधाओं का लाभ लोगों को मिलेगा. यहां बच्चों के खेलने के लिए भी अलग से एक जगह बनाई गई है, बेबी फीडिंग के लिए भी अलग व्यवस्था है.
डॉ प्राची भट्टर ने कहा कि स्किन और बालों से संबंधी सभी तरह की समस्याओं का यहां इलाज होता है, यदि किसी को स्किन या बाल से संबंधी कोई बीमारी है, उसका भी इलाज होता है. कास्मेटिक्स, लेजर हेयर रिडक्शन, टैटू रिमूव करने की सुविधा भी हमारे पास उपलब्ध है. किसी को काले धब्बे या फिर पिंपल्स होते हैं, उसकी ट्रीटमेंट भी यहां होती है. हेयर ग्रोथ के लिए भी अलग तरह की ट्रीटमेंट भी की जाती है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक