Bhattarika Temple Flood: कटक. कटक ज़िले के बड़ाम्बा स्थित प्रतिष्ठित भट्टारिका मंदिर में एक बार फिर बाढ़ का पानी पहुँच गया है. शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई. हीराकुद बांध से छोड़ा गया अतिरिक्त पानी मुंडली पहुँच गया है, जिससे जलस्तर में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई. पानी तटरेखा को पार कर मंदिर की चारदीवारी तक पहुँच गया है.
खतरे के बावजूद मंदिर के भीतर अनुष्ठान बिना किसी रुकावट के जारी हैं. शुद्ध स्नान के बाद, दैनिक पूजा-अर्चना संपन्न की गई. मंगल आरती, बल्लभलगी और चंदन लगाना जैसे अनुष्ठान भी पूरे किए गए. सकल धूप अनुष्ठान भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
Also Read This: भुवनेश्वर मेट्रो परियोजना रद्द करने को नवीन पटनायक ने बताया चौंकाने वाला, कहा- 10 साल पीछे चला जाएगा राज्य

Bhattarika Temple Flood
पुजारी और मंदिर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क (Bhattarika Temple Flood)
यदि जलस्तर और बढ़ता है और पानी गर्भगृह तक पहुँचता है, तो मां भट्टारिका की प्रतिमा को मंदिर के भीतर स्थित सुरक्षित कक्ष, रोस घर में स्थानांतरित किया जाएगा. सेवायतों ने बड़ाम्बा देबोत्तर विभाग के सहयोग से देवी की सुरक्षा और पूजा-पाठ जारी रखने के लिए आपातकालीन योजनाएँ पहले से ही तैयार कर ली हैं.
Also Read This: एफएम यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर की पत्नी से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें