राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Bhavantar Yojana: मध्य प्रदेश में भावांतर योजना के लिए पंजीयन शुरू हो चुका है। प्रदेश के 9 लाख 36 हजार किसानों ने इसके लिए पंजीयन करवा लिया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। 

सीएम ने कहा- किसानों को कोई कष्ट ना हो सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  ने समत्व भवन में भावांतर योजना में खरीदी सहित अन्य  तैयारियों की समीक्षा  की। इस दौरान उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया में किसानों को कोई कष्ट ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बता दें कि 7 जिलों में 50 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन करवाया है। 

गौरतलब है कि भावांतर योजना मध्य प्रदेश में सोयाबीन उत्पादक किसानों के हित में प्रारंभ की गई  योजना है। जिसमें किसान आगे आकर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।  भावांतर योजना को लागू करने के लिए जिला स्तर पर प्रशासनिक अमले को दायित्व सौंपा गया है। इस बार सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5328 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H