एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) फेम एक्टर भाविन भानुशाली (Bhavin Bhanushali) हाल ही में दिशा चंद्रेजा (Disha Chandreja) से शादी कर लिया है. एक्टर ने खुद अपनी शादी की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटोज में दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं.

कब हुई शादी

बता दें कि भाविन भानुशाली (Bhavin Bhanushali) और दिशा चंद्रेजा (Disha Chandreja) 27 नवंबर को शादी किया है. ये शादी उनके होमटाउन, महाराष्ट्र में हुई है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए भाविन ने कैप्शन में लिखा, ‘तू मारी ने हूं तारो थाई गयो- 27.11.25. इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया है.’ फोटो में दिशा लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. तो वहीं भाविन व्हाइट स्टाइलिश शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं.

Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS

23 नवंबर 2024 में भाविन भानुशाली (Bhavin Bhanushali) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ‘रोका सेरेमनी’ की फोटोज शेयर कर अपने रोका की जानकारी दी हैं. रोका की फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में Rokafied and Overjoyed लिखा था.