Bhavnagar Bandra Train: सूरत. यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने भावनगर टर्मिनस और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन के 2 फेरे चलाने का निर्णय लिया है.
ट्रेन संख्या 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल (Bhavnagar Bandra Train:) गुरुवार, 10 अगस्त 2023 को भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 6.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस- भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 9.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सोनगढ़, धोला, बोटाद सुरेंद्रनगर गेट, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे.