इंदौर. भय्यूजी महाराज के आत्महत्या के कारणों का आखिरकार खुलासा हो गया है. भय्यू महाराज को ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले सेवादार विनायक के साथ शरद देशमुख और पलक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
भय्यू महाराज ने पिछले साल 12 जून को आत्महत्या कर ली थी. इसके पीछे तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. वहीं मामले की जांच में जुटी इंदौर पुलिस को हाल ही में अहम सुराग मिले, जिसके बाद अब जाकर तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, सेवादार विनायक और शरद ने पलक को महाराज के करीब किया था. इसके बाद अश्लील मैसेज का दौर शुरू हो गया. जिसका खुलासा मराहाज की मौत के बाद उनके मोबाइल से मिले थे, वहीं पलक से जब्त किए गए मोबाइल से विनायक और शरद को मैसेज किया गया था, जिसमें ब्लैकमेल प्लान के सक्सेस पर संदेश जताया गया था.