अमित पवार, बैतूल। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud ) को मध्य प्रदेश के एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी भीम आर्मी (Bhim Aarmy) का प्रदेश प्रभारी और जिला अध्यक्ष है। सोशल मीडिया पर उसने SC/ST एक्ट के आरक्षण (Reservation) को क्रीमी लेयर करने के फैसले का विरोध जताते हुए कहा कि वह उन्हें मार गिराएगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को कीड़े-मकोड़े के जीवन का सामना न करना पड़े। इस पोस्ट के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरक्षण के फैसले के विरोध में CJI को दी धमकी
दरअसल भीमसेना प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ था। जिसके बाद उसके सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे मौका मिला तो सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश धनन्जय यशवंत चंद्रचूड़ जिसने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को गुलाम बनाने का फैसला सुनाया है। संविधान का भी उल्लंघन किया है, ऐसे कुटिल मानसिकता वाले सामंतवादी डीवाई चंद्रचूड़ को मार गिराउंगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को कीड़े-मकोड़े के जीवन का सामना न करना पड़े।”
आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर आरोपी पंकज अतुलकर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1), 351(3), और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गंज थाना पुलिस ने पंकज अतुलकर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक आरक्षण के फैसले को लेकर आगामी 21 अगस्त के दिन बड़े आंदोलन की तैयारी में था। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक