कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (Indias Got Latent) में माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादी (Ranveer Allahbadia) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस मामले पर अब तक आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स और राजनेता भी अपनी राय रख चुके हैं. वहीं, अब एक्स WWE पहलवान और ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) ने रणवीर को खुलेआम धमकी दी है.

हाल ही में सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) ने एक वीडियो जारी कर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर रणवीर इलाहाबादी (Ranveer Allahbadia) के कमेंट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि माता-पिता को लेकर दिया गया बयान अस्वीकार्य है और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. गुर्जर ने चेतावनी दी कि अगर वे रणवीर से मिल गए, तो कोई भी उन्हें बचा नहीं सकेगा.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

सौरव गुर्जर ने रणवीर अल्लाहबादिया को दी धमकी

सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) ने अपने बयान में कहा, ‘जो कुछ उसने शो में किया, उसे माफ नहीं किया जा सकता. अगर इस तरह की हरकतों पर अभी कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे भी लोग ऐसी बातें कहेंगे. ऐसे लोग समाज और धर्म को खराब कर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि सरकार इस पर सख्त कदम उठाए ताकि अगली पीढ़ी सुरक्षित रह सके. मैं बहुत गुस्से में हूं, लेकिन गंदी भाषा नहीं इस्तेमाल करूंगा. अगर मैं उससे कहीं मिला, तो कोई उसे मुझसे बचा नहीं पाएगा’. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर बाकी यूजर्स का भी रिएक्शन आ रहा है.

एक बयान पर मचा हुआ है बवाल

रणवीर इलाहाबादी (Ranveer Allahbadia), जिन्हें ‘BeerBiceps’ के नाम से भी जाना जाता है, इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर हुए हैं. ये ह मामला तब बढ़ा जब उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के दौरान एक कंटेस्टेंट से एक भद्दा सवाल किया था. उन्होंने कहा, “क्या तुम रोज अपने माता-पिता को संभोग करते हुए देखना चाहोगे या फिर एक बार खुद शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहोगे?’. इस सवाल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और कई लोगों ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताया.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

रणवीर ने मांगी थी माफी

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने रणवीर इलाहाबादी (Ranveer Allahbadia) के खिलाफ नाराजगी जतानी शुरू कर दी. उनके खिलाफ कई राज्यों में शिकायत तक दर्ज की गई है, जिसको लेकर अब उनको कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. इतने विवाग के बाद उन्होंने माफी मांगते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, ‘मेरा बयान न सिर्फ अनुचित था, बल्कि ये मजाकिया भी नहीं था. कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है. मैं बस माफी मांगने आया हूं. कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह से इस्तेमाल करना चाहता हूं? बिल्कुल नहीं. मैं कोई सफाई या बहाना नहीं दूंगा, बस माफी मांग रहा हूं’.