जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर नगरनार स्टील प्लांट को लेकर हुंकार भरी है. उन्होंने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में नहीं बिकने देंगे. चाहे केंद्र सरकार चलाए या न चलाए, छत्तीसगढ़ सरकार चलाएगी. नगरनार स्टील प्लांट को हमारी बेटियों को नौकरी देनी होगी. नगरनार में मैं आप लोगों के लिए धरना दिया हूं, और पदयात्रा भी किया हूं.

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम नानगुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरनार में कॉलेज की मांग पर कहा कि स्टील प्लांट प्रबंधन से ही कॉलेज खुलवाएंगे. हमारे लोगों की जमीन ली है तो कॉलेज भी खोलना होगा. इसके साथ ही उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की, जिनमें नानगुर को शीघ्र नवीन तहसील बनाए जाने, नेतानार, पनारापारा, भैरमगंज, बाण्डापारा, पोडागुड, धनपूंजी, तुरेनार स्थित हाई स्कूलों को हायर सेकेण्डरी स्कूल बनाए जाने, नगरनार में नवीन शासकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना की घोषणा की.

इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल ने जगदलपुर शहर में एक अतिरिक्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना करने, नेशनल हाईवे से लाल बाग तक सड़क निर्माण करवाने, चंद्रशेखर आजाद वार्ड में भूतहा तालाब का सौदर्यीकरण करवाए जाने और महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या कमांक 01 जगदलपुर के लिये नया भवन बनावाए जाने की घोषणा की.

किसान के घर खाया ठेठ बस्तरिया भोजन

नानगुर में भेंट-मुलाकात के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनप्रतिनिधियों के साथ भोजन के लिए किसान नीलू राम के घर पहुंचे. परिजनों ने द्वार पर तिलक लगाकर फूल माला से मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया. यहां उन्हें ठेठ बस्तरिया भोजन परोसा गया. मुख्यमंत्री को सरई पत्ते से बने पत्तल और दोने में चावल, अरहर की दाल, रोटी, (कोलियारी भाजी+ देशी चना), लाल भाजी, (मुनगा भाजी+चना दाल), हिरवा (कुल्थी) की दाल+केऊ कांदा की सब्जी ,आम की चटनी, मड़िया पेज परोसा गया. मुख्यमंत्री बघेल ने स्वादिष्ट व्यंजन के लिए नीलू राम एवं उनके परिजनों को उपहार भेंट कर धन्यवाद दिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि