रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की कड़ी में बुधवार को सरगुजा के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मंगरेलगढ़, राजापुर और सरमना गाँव पहुंचे. मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान राजापुर को उप तहसील का दर्जा देने, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने, मांड नदी पर हर्रापार में पुल बनाए जाने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने राजापुर में ग्रामीणों की मांगों को ध्यान में रखते हुए राजापुर हाईस्कूल में बाउंड्रीवॉल निर्माण, राजापुर में ग्रामीण सहकारी बैंक खोले जाने, पेयजल के लिए नल जल योजना शुरू करने, मैनपाट में स्टेडियम निर्माण की घोषणा, समनिया से सिकनिया तक तथा कदनई से समनिया-मैनपाट तक सड़क निर्माण की घोषणा की. कार्यक्रम के दौरान राजपुर के विजय कुमार प्रजापति ने बताया कि उन्होंने 45 हजार रुपए का गोबर बेचा है. इस पैसे से उन्होंने अपने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दो मोबाइल खरीदा है, यही नहीं इस पैसे को वे अपनी बच्ची को पढ़ा भी रहे हैं.
सरमना में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली. लोगों ने बताया कि सरमना में 20 जुलाई 2020 को गौठान बना है, यहां गोबर खरीदने के साथ खाद बनाया जा रहा है, इससे समिति को 68 हजार रुपए का लाभ हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी पैसा को खर्च नही किया है, अब बकरी पालन करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां सरसो तेल पेराई की यूनिट लगवाओ.
सरमना में भेंट-मुलाकात के दौरान सरिता बाकला और आशा ने बताया कि महिला समूह गौठान समिति बटेर, मुर्गीपालन बाड़ी के साथ फिनाइल बना रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि मुर्गीपालन में सबसे ज्यादा फायदा है. एक दिन में 150 अंडा मिल जाता है, जिसे 6 रुपये में बेचते हैं. इसे वे स्कूल में भी देते हैं. बटेर और मुर्गीपालन से उन्हें 1 लाख 65 हजार रुपए का फायदा हुआ है. अब उनका मछलीपालन और सुकर पालन करने का प्लान है. मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं से कहा कि वे मिलकर आगे बढ़ रही हैं, और उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. मेहनत का फल जब मिलता है तो आत्मविश्वास बढ़ता ही है.
सरगुजा के बच्चे देखेंगे सीएम का गांव
सरगुजा अंचल के बच्चे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस गांव में पढ़े, जहां पले-बढ़े, उसे देखेंगे. दरअसल, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीतापुर विधानसभा के राजापुर में स्कूली छात्रा ने कहा कि हमें आपके गांव जाना है, उस स्कूल को देखना है जहां आप पढ़े. मुख्यमंत्री ने फौरन बच्ची की इच्छा पूरी करते हुए उनके गांव लाने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें