पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। परियाबाहरा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाओं की झड़ी लगा दी. गरियाबंद में RIPA के तहत दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना के साथ ग्राम पंटोरा में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना और दर्रीपारा-जैतपुरी-आमदी मार्ग पर सती नाले पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति दी.

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत देवभोग के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिन्द्रानवागढ़ के परियाबहारा के लिए रवाना हुए. लोगों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने गरियाबंद में पुस्तकालय भवन निर्माण, मैनपुर ब्लॉक के इंदागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, ग्राम शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की स्वीकृति, मैनपुर क्षेत्र के कचना धुरवा को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने का एलान किया.

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा धुरवागुड़ी में आत्मांनद स्कूल की स्थापना की घोषणा, मैनपुर के ग्राम उरमाल में शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की स्थापना, मैनपुर कला पहुंच मार्ग में मैनपुर नाला पर पुल निर्माण, राजा पड़ाव गौरगांव में अड़गड़ी नाला, बाघ नाला, जरहीडीह नाला, शोभनाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति, ग्राम बम्हनीझोला से कोदोमाली मार्ग पर सड़क निर्माण, ग्राम कोदोमाली में विद्युतीकरण की घोषणा की.

इसमें से ज्यादातर मांग जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर एवं उपाध्यक्ष संजय नेताम की ओर से रखी गई थी. इस अवसर पर बिन्द्रानवागढ़ के खम्हारिपारा में 2.5 करोड़ से नवनिर्मित पुलिस चौकी का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया.

गौकरण के घर किया भोजन

मुख्यमंत्री दोपहर का भोजन करने ग्राम खम्हारिपारा के आदिवासी ग्रामीण गौकरण नागेश के घर पहुंचे. नागेश के परिजनों ने आरती उतारकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने गौकरण नागेश और उनके भाई खगेश्वर नागेश के साथ बैठकर भोजन किया. उनकी बहू रूपेश्वरी ने भोजन परोसा. भोजन के चावल, रोटी, दाल के साथ-साथ अरसा और बिजौरी शामिल था.