रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सोमवार को महवाही विधानसभा के ग्राम कोटमी पहुंचे. ग्रामीणों के बीच मुख्यमंत्री ने अनेक घोषणाएं की, जिनमें कोटमी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के अलावा ग्राम सकोला में सामुदायिक भवन और मिनी स्टेडियम, पेंड्रा स्थित फिजिकल कॉलेज का जीर्णोद्धार, घाटबहरा से बम्हनी पहुंच मार्ग में पक्की सड़क निर्माण और पंडो बाहुल्य ग्राम खुटा में सौर ऊर्जा से बिजली पानी की व्यवस्था की घोषणा की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान बोनस, राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा, गोबर विक्रय, बोनस वितरण के साथ वनाधिकार पट्टे की विशेष रूप से जानकारी ली. उन्होंने पूछा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ किन को किन को मिला, किनका- किनका ऋण माफ हुआ जिस पर सभी ने जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने केंद्र की अग्निवीर स्कीम पर लोगों की प्रतिक्रिया जानी और पूछा कि 4 साल के लिए अग्निवीर में भेजोगे क्या, एक आदिवासी बुजुर्ग ने कहा, नहीं साहब नहीं भेजेंगे.

भूपेश बघेल ने कहा कि गौठान का लाभ सभी गाँव के लोगों को मिलना चाहिए. गौठान में कई आजीविकामूलक गतिविधियों का संचालन किया जाए, जिससे वे आर्थिक लाभ अर्जन कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि सभी गांव में गौठान खोलने हैं, सब्जी उत्पादन, बाड़ी उत्पादन सभी ग्रामों में कराया जाएगा. सभी गांव में गौठान और गोबर खरीदी करने के लिए निर्देश दिए.

इस अवसर पर ग्राम टीकरखुर्द (बस्ती बगरा) निवासी दुर्गेश कुमार यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बेटी के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई. दुर्गेश ने बताया कि उनकी 4 वर्षीय बेटी के नाक के ऊपर ट्यूमर हो गया है. इसके उपचार के लिए चिकित्सकों ने बेंगलुरु रेफर किया है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से उनके लिए बेटी का इलाज करा पाना संभव नहीं हो पा रहा है. इस पर मुख्यमंत्री ने दुर्गेश यादव को आश्वास्त किया कि उनकी बेटी का इलाज राज्य सरकार कराएगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक