सुप्रिया पांडेय, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के दूसरे चरण में आज से बस्तर दौरे पर रहेंगे. दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कोंटा विधानसभा के लोगों से कहा कि वे उनसे भेंट-मुलाकात के लिए आ रहा हूं. इस दौरान वे कोंटा के अलावा छिंदगढ़ और सुकमा भी पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री अगले तीन दिनों तक सुकमा के अलावा नारायणपुर और बीजापुर क्षेत्र का दौरा करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को सुबह 10.30 बजे रायपुर से सुकमा के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12 बजे सुकमा के कोंटा विधानसभा पहुंचेंगे. यहां भेंट मुलाकात कर जनता से रू-ब-रू होंगे. छिंदगढ़ विधानसभा में भी मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात होगी.
कोंटा विधानसभा में GO’s मेस पुलिस लाइन का लोकार्पण के बाद गांधी जी की प्रतिमा अनावरण और सी-मार्ट का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. शाम 5 बजे के बाद विभिन्न प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात का कार्यक्रम है, जिसके बाद रात 7.30 बजे राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय का भी अवलोकन करेंगे.