आमोद कुमार/कोईलवर/आरा। पटना-बक्सर फोरलेन पर गुरुवार देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सकड्डी के पास हुआ जब बालू से लदा एक ट्रैक्टर तेज़ रफ्तार में उल्टी दिशा में चलकर एक ऑटो से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो कोईलवर की ओर से आरा जा रहा था और अपनी सही लेन में था। उसी दौरान बालू से भरा ट्रैक्टर नियमों की अनदेखी करते हुए आरा की दिशा में आने वाली लेन में उल्टी दिशा में दौड़ता चला आ रहा था और ऑटो से आमने-सामने भिड़ गया।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। सभी घायलों को गंभीर अवस्था में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

अवैध बालू परिवहन बना जानलेवा

स्थानीय निवासियों का कहना है कि फोरलेन पर अवैध तरीके से बालू का परिवहन हो रहा है। गीधा फोरलेन के पास स्थित धरम कांटा के आसपास बालू की अवैध बिक्री धड़ल्ले से होती है जिससे ट्रैक्टर चालक अक्सर बिना किसी रोक-टोक के गलत दिशा में वाहन दौड़ाते हैं। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल

इस भीषण दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि कई बार प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन न तो कोई जांच हुई और न ही कार्रवाई। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और फोरलेन पर अवैध बालू ढुलाई पर तत्काल रोक लगे।

सड़क पर चल रही मौत की गाड़ी

इस हादसे ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर बालू माफियाओं पर लगाम कब लगेगी? जब तक प्रशासन कठोर कदम नहीं उठाता तब तक आमजन को ऐसे हादसों का खामियाजा भुगतना पड़ता रहेगा।