रायपुर। नए वर्ष में कांग्रेस में दो नए संगठन जिलों को मंजूरी मिली है. इसमें पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही और भिलाई नगर को नया जिला संगठन बनाया गया है. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने नए संगठन जिलों की घोषणा की. इसके साथ ही अब प्रदेश में कांग्रेस संगठन जिलों की संख्या 36 हो गई है.

रायपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस को अधिकतर नगर निगमों में बहुमत मिली है. कुछ स्थानों पर एक-दो सीटें कम है, वहां पर ऑब्जर्वर भेजे गए हैं. सभी पार्षदों से चर्चा के बाद महापौर का चयन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. उसी के अनुसार महापौर चुना जाएगा.

पंचायत चुनाव को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि सभी को पता है कि कांग्रेस से कौन जुड़ा है, किसने जनता के बीच जाकर काम किया है. इसलिए ऐसे ही लोगों को जनता अवसर देगी. पंचायत चुनाव में भी हमें जीत मिलेगी.

एनआरसी और सीएए को लेकर कहा उन्होंने कहा कि इसमें देश में एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बना दी है. एनआरसी की हकीकत को असम से समझा जा सकता है. वहां 3 करोड़ की आबादी में 19 लाख नागरिक अपनी नागरिकता सिद्ध नहीं कर पाए. ऐसे लोगों को डिटेंशन कैंप में रखा गया है. पूरे देश में अगर एनआरसी लागू की जाएगी तो 130 करोड़ लोगों में कितने लोगों को डिटेंशन कैंपों में रखा जाएगा. कितने लोगों को दूसरे देशों में भेजा जाएगा इसे समझा जा सकता है.

मंदी महंगाई और अर्थव्यवस्था पर पीएल पुनिया ने कहा कि रेलवे ने एक जनवरी को कीमतें बढ़ाकर गिफ्ट दिया है. देश की हालत इनसे संभल नहीं रही है. सरकार को अंदाजा ही नहीं है कि देश को मंदी से उबारने किस तरह के कदम उठाए जाने चाहिए. महंगाई और बेरोजगारी भी लगातार बढ़ती जा रही है.