रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में हाई वोल्टेज लाईन संबंधी विद्युत दुर्घटना का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जो कि पूरी तरह से असत्य है. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया में चल रही इस खबर को झूठ करार दिया है. कंपनी के जनसंपर्क विभाग में अतिरिक्त महाप्रबंधक विजय मिश्रा ने इसे लेकर बयान जारी किया है.

उन्होंने कहा कि भिलाई पाॅवर हाऊस में ऐसी किसी भी तरह की घटना नहीं हुई है. इसी तरह सिरसा के ओढ़ा आई.टी.आई. में करंट लगने से तीन छात्रों की मौत संबंधी वीडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है, यह भी पूरी तरह से असत्य है. उन्होंने  अपील की है कि कृपया ऐसे भ्रामक खबरों को प्रचारित करने से रोंके और अपनी जागरूकता का परिचय दें.