मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले के राधिका नगर में नगर पालिका निगम भिलाई द्वारा संचालित स्लॉटर हाउस को लेकर स्थानीय निवासी अब विरोध में सामने आए हैं। आज राधिका नगर के रहवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर स्लॉटर हाउस के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई और इसे अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की।

जानकारी के अनुसार, भिलाई के राधिका नगर में स्थित इस स्लॉटर हाउस का रिनोवेशन कार्य लगभग पांच साल पहले 17 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ था, जो अब पूरा हो चुका है। निगम प्रशासन अब अत्याधुनिक तरीके से इसका संचालन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस सुविधा के अंतर्गत रोजाना लगभग 300 बकरे काटे जाने की व्यवस्था होगी। इसके संचालन से निकली गंदगी और मांस के अपशिष्ट का निपटान किस तरह किया जाएगा, इसकी डेमोंस्ट्रेशन भी निगम प्रशासन द्वारा किया जा चुका है।
हालांकि, इस तैयारी पर स्थानीय रहवासियों और आम जनता के बीच सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्लॉटर हाउस के संचालन से रहवासी इलाके में रहने वालों की जीवनशैली और स्वच्छता प्रभावित हो सकती है। वहीं चर्चा यह भी है कि स्लॉटर हाउस का निर्माण करने वाली नोएडा की एजेंसी को अभी तक लगभग 5 करोड़ रुपये का पिछला भुगतान बकाया है। निगम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने बिल पास कराने के लिए जल्द स्लॉटर हाउस शुरू करने की जिम्मेदारी ली है।
स्थानीय रहवासियों ने निगम प्रशासन की इस तैयारी के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दी है। बीते दिनों उन्होंने हस्ताक्षर अभियान चलाकर सांसद विजय बघेल से शिकायत की थी। सांसद ने भी इस स्लॉटर हाउस का स्थान बदलने की आवश्यकता पर सहमति जताई थी और कहा कि रिनोवेशन के नाम पर जनता के साथ अन्याय किया गया है।

राधिका नगर के निवासी अब अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि स्लॉटर हाउस को रहवासी इलाके से हटाकर किसी औद्योगिक या दूरस्थ क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाए।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उनका उद्देश्य सिर्फ स्वास्थ्य और स्वच्छता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


